बिहार में एमएलसी चुनाव के तारीखों की घोषणा के बाद से सभी राजनीतिक दल (Political Party) अपने अपने उम्मीदवारों कि जीत सुनिश्चित करने के लिए राज्य के हर जिले में भ्रमण करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में आज जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह शेखपुरा पहुंचे। जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। वहीं जदयू नेताओं ने फूल माला पहनाकर और यंग वस्त्र देकर शेखपुरा जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह का स्वागत किया।
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह का भव्य स्वागत
बता दें कि आज शेखपुरा तीनमूहानी मोड़ स्थित अशोका होटल में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें जिले भर के तमाम जदयू सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। वहीं जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमएलसी प्रत्याशी संजय सिंह के लिए चुनाव प्रचार करने जब शेखपुरा की धरती पर पहुंचे तभी एनडीए कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल मालाएं पहना कर उनका स्वागत किया। साथ ही वहां बरबीघा से सैकड़ों कार्यकर्ता के साथ पहुंचे जदयू के नगर निकाय प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव संतोष कुमार शंकु ने भी राष्ट्रीय अध्यक्ष को माला पहनाकर उनका स्वागत किया।
एनडीए का गठबंधन अटूट
वहीं जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पत्रकारों से बातचीत करने के दौरान यूपी के चुनाव पर कहा कि एनडीए का गठबंधन अटूट है और रहेगा। वहीं शराबबंदी पर उन्होंने कहा कि बिहार कई ऐसी योजनाओं हैं जिसे देखकर अन्य राज्यों से लोग बिहार आते हैं और बिहार की तरह ही अपने राज्यों में भी इन योजनाओं को लागू करते हैं। साथ ही एमएलसी चुनाव को लेकर ललन सिंह ने कहा कि बिहार में 24 सीट पर एनडीए की गठबंधन की ही जीत होगी।
यूपी चुनाव पर बोले बिहार के उपमुख्यमंत्री
बता दें कि यूपी चुनाव पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तरकिशोर प्रसाद ने कहा कि कल विशेष दिन है और उत्तर प्रदेश में भारी बहुमत से भाजपा कि जीत होगी। उन्होंने प्रधानमंत्री और भाजपा की प्रशंसा करते हुए कहा कि भाजपा सरकार के आने से यूपी में विकास होगा। साथ ही विपक्ष द्वारा ईवीएम पर सवाल उठाने पर कहा कि लोग हार प्राप्त होने पर सवाल उठाते ही है।