विपक्ष के राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने कहा है कि राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सर्वसम्मति बनाना संभव था। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसा नहीं किया, क्योंकि वह आम सहमति में नहीं, टकराव में विश्वास रखते हैं। आगे उन्होंने कहा यह चुनाव असाधारण परिस्थितियों में हो रहा है। साथ ही यह चुनाव दो व्यक्तियों के बीच नहीं दो विचारधाराओं की लड़ाई हैं।
पीएम मोदी सहमति में नहीं टकराव में विश्वास करते है : यशवंत सिन्हा
यशवंत सिन्हा बताते हैं कि नामांकन के बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन किया लेकिन उसका कोई जवाब नहीं मिला। प्रधानमंत्री ने शिष्टाचार सीखा ही नहीं है। इस बात को लेकर उन्होंने अफसोस जाहिर किया।