शिक्षा विभाग की कमान संभालते ही के के पाठक एक्शन में दिख रहे है। जब से विभाग की कमान संभाली है तब से नए-नए फरमान जारी करते है और उसे सख्ती से पालन करने के निर्देश भी देते है, लापरवाही होने पर कार्रवाई भी करते है। स्कूलों में पठन-पाठन, साफ-सफाई और आधारभूत संरचना को बेहतर करने के लिए के के पाठक ने नया आदेश जारी किया है अब स्कूलों को प्रोसेसिंग रिपोर्ट देना होगा, जिसकी जांच शिक्षा विभाग करेगी।
शिक्षा विभाग अब हर दिन 300 स्कूलों की प्रोसेसिंग रिपोर्ट की जांच करेगी। जिसकी जानकारी के के पाठक द्वारा दी गई है। शिक्षा विभाग द्वारा बताया गया है कि हर जिला 10-10 स्कूलों में हुए कार्यों और पठन-पाठन की जानकारी वीडियो कॉलिंग के माध्यम से विभाग को देना होगा, इसके लिए प्रमंडलवार दिन तय किए गए है। स्कूल द्वारा दिए गए रिपोर्ट में साफ सफाई की स्थिति, प्रयोगशाला और खेलकूद की सामग्री के उपयोग, शिक्षक छात्र की उपस्थिति, स्कूल में हुए कार्यों की जानकारी फोटो और वीडियो के साथ देनी होगी। वही जिलों की ओर से ऑनलाइन प्रस्तुतीकरण देखने की जिम्मेदारी विभाग के पांच प्राधिकारियों के बीच बांटी गई है जिसमें अपर मुख्य सचिव के के पाठक भी शामिल है इसके अलावा विभाग के विशेष सचिव प्राथमिक शिक्षा निदेशक, माध्यमिक शिक्षा निदेशक और निदेशक (प्रशासन) को जिम्मेदारी दी गई है। बताया जा रहा है कि सप्ताह में 5 दिन शाम 7:30 बजे तथा शनिवार को दोपहर 12:00 बजे से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलावार प्रस्तृतिकरण देंगे।