[Team Insider]: पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी(AAP) के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने 26 जनवरी बुधवार को एक बयान दिया। जिसमें उन्होंने कहा कि अगर हम पंजाब में सत्ता में आते है तो आप(AAP) नशा मुक्त (Drug-free) पंजाब के लिए एक ड्रग टास्क फोर्स बनाएगी जिसमें कोई राजनीतिक हस्तक्षेप नहीं होगा।
पंजाब में आंतरिक सुरक्षा की गारंटी
उन्होंने कहा हम सरकार में पंजाब पुलिस को खुली छूट होगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पार्टी पंजाब में आंतरिक सुरक्षा की गारंटी देगी। यहीं नहीं उनका कहना है कि हमारा आंतरिक सुरक्षा रोडमैप भी तैयार है। साथ ही भगवंत मान ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस अपनी ही मामलों से लड़ रही है, वह आंतरिक सुरक्षा पर गौर नहीं कर रही हैं।
सीएम उम्मीदवार भगवंत मान
पिछले हफ्ते आप ने घोषणा की थी कि भगवंत मान संगरूर जिले की धुरी विधानसभा सीट से पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। बता दें की पार्टी के वरिष्ठ नेता राघव चड्ढा ने मोहाली में इस बात कि घोषणा की थी। वहीं पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने 18 जनवरी को पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए मान को सीएम उम्मीदवार के रूप में घोषित किया था।