पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Punjab CM Charanjit Singh Channi) के विवादित बयान पर 16 फरवरी, बुधवार को कई दलों के नेताओं ने उनपर अपनी प्रतिक्रियाएं दी। साथ ही सभी राजनेताओं ने मुख्यमंत्री के बयान को अपमानजनक बताते हुए माफी मांगने को कहा। दरअसल मुख्यमंत्री चन्नी ने हाल में ही एक चुनावी रैली में कहा था कि यूपी, बिहार और दिल्ली के भैया को पंजाब में राज नहीं करने देंगे। इस बयानबाजी के दौरान प्रियंका गांधी वाड्रा भी चन्नी के साथ मौजूद थी। जिसके बाद बिहार कांग्रेस चन्नी के बयान पर पर्दा डालते हुए नजर आ रही है।
सीएम नीतीश हुए आक्रोशित
बता दें कि 15 फरवरी, मंगलवार पंजाब के रूपनगर के चुनावी रैली में सीएम चन्नी ने जब विवादित बयान दिया था तो उस वक्त प्रियंका गांधी उनके साथ मौजूद थी। सीएम चन्नी ने सबके सामने कहा था की वह यूपी, बिहार, दिल्ली के भइयों को पंजाब में राज नहीं करने देंगे। इस बयान के बाद सियासत काफी भड़क चुकी है। पंजाब के रूपनगर के चुनावी रैली में मुख्यमंत्री चन्नी विवादित बयान पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि ऐसे बयान का कोई मतलब ही नहीं बनता। पंजाब का निर्माण करने में बिहार के लोगों ने अहम भूमिका निभाई है, साथ ही उन्होंने ने कहा के पंजाब में, बिहार के बहुत लोग हैं, जिन्होंने खूब सेवा भी की हैं । इतना करने के बाद भी हमें तो आश्चर्य लगता है वहां के सीएम ऐसी बात करते हैं।
चन्नी मांगे माफी
मुख्यमंत्री चन्नी के बयान को लेकर बिहार के जल संसाधन व सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा ने शर्मनाक बताया। उन्होंने इसकी घोर निंदा की है। साथ ही संजय ने चन्नी के बयान को भारत की राष्ट्रीय एकता पर एक अपवित्र हमला बताया। साथ ही कांग्रेस पार्टी से उनके नेता के करतूतों के लिए माफी मांगने को कहा।
पीएम ने बोला हमला
पीएम ने सीएम चन्नी को निशाने पर लेते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा एक क्षेत्र के लोगों को दूसरों के खिलाफ खड़ा करती है। कांग्रेस के सीएम ने एक बयान दिया था कि वह दिल्ली, यूपी और बिहार के लोगों को पंजाब में घुसने नहीं देंगे। साथ ही उन्होंने कहा चन्नी अपने इस तरह के बयानों से किसका अपमान कर रहे हैं? पंजाब में एक भी गांव ऐसा नहीं है जहां यूपी, बिहार या दिल्ली के लोग ना हो।