कांग्रेस ने आज शुक्रवार को पंजाब में विधानसभा चुनाव (Assembly elections) के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। घोषणा पत्र (manifesto) में एक लाख सरकारी नौकरी, महिलाओं को 1,100 रुपये प्रति माह, 8 मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर प्रति वर्ष देने का वादा किया है। पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि घोषणापत्र गुरु नानक से प्रेरित है। पार्टी ने सरकारी एजेंसियों द्वारा तिलहन, दलहन और मक्का की खरीद का भी वादा किया है।
समुद्र के शांत होने पर कोई भी पायलट बन सकता
सिद्धू ने कहा कि समुद्र के शांत होने पर कोई भी पायलट बन सकता है लेकिन जब तूफान आता है तो विपरीत परिस्थितियों को अवसर में बदलने में सक्षम होना चाहिए वही सच्चा पायलट कहलाता है। यही इस घोषणापत्र का उद्देश्य है। घोषणापत्र में सभी जरूरतमंद छात्रों के लिए मुफ्त शिक्षा और राज्य के लोगों के लिए 170 सेवाओं को ऑनलाइन लाने की भी बात कही गई है। घोषणापत्र में कई वादे हैं जिन्हें सिद्धू ने अपने पंजाब मॉडल में बताया था। उन्होंने बताया कि यह मॉडल युवा कौशल और उद्यमिता पर केंद्रित है।
केवल चुनावी मॉडल नहीं
सिद्धू ने पिछले महीने कहा था कि पंजाब मॉडल केवल चुनावी मॉडल नहीं है। उन्होंने बताया कि यह मॉडल पंजाब के लोगों को ध्यान में रख कर बनाया गया है। यह भौगोलिक, सामाजिक और आर्थिक कारकों पर आधारित एक अच्छी तरह से शोध किया गया समाधान-मॉडल है। सिद्धू ने अगले पांच सालों में शहरी रोजगार गारंटी मिशन के माध्यम से 5 लाख से अधिक नौकरियां पैदा करने का वादा किया। उन्होंने नशामुक्ति केंद्र स्थापित करने की भी घोषणा की। वहीं सिद्धू ने आगे कहा कि युवा कौशल और उद्यमिता कार्यक्रम राज्य का चेहरा बदल सकता है। सिद्धू ने पंजाब के लोगों से अपील की कि इस बदलाव का हिस्सा बनें. उन्होंने कहा कि भविष्य के निर्माण करने का समय आ गया है, जिसमें हम चाहते हैं कि अगली पीढ़ी जी सके। बता दें कि पंजाब में विधानसभा चुनाव 20 फरवरी को होने को है और मतगणना 10 मार्च को होगी।