[Team Insider]: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने चुनाव आयोग से एक अपील की है। उन्होंने मांग की है चुनाव एक हफ्ते टाल दिया जाए। आयोग को लिखे पत्र में कहा है-सूबे में 14 फरवरी को होने वाले चुनाव को कम से कम 6 दिनों के लिए स्थगित कर दिया जाए। इसको लेकर तर्क दिया कि अनुसूचित जाति के अधिकांश लोग 16 फरवरी को गुरु रविदास की जयंती मनाने वाराणसी जाएंगे।
20 लाख वोटर के वाराणसी जाने का दावा
मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे दलित समुदाय के प्रतिनिधि ने बताया है कि सूबे के करीब 20 लाख दलित रविदास जयंती पर वाराणसी जाएंगे। ऐसे में ये लोग अपना मतदान नहीं कर सकेंगे, इसलिए मतदान की तिथियों को बदला जाए।
यह भी पढ़ें : Uttarakhand Election: बीजेपी ‘अबकी बार 60 पार’ नारा के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided