आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) गुरुवार को पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में परचम लहराती नजर आ रही है। दोपहर करीब 12 बजे के बाद उपलब्ध रुझानों के मुताबिक आप पंजाब की कुल 117 सीटों में से 90 पर आगे चल रही है। आप पंजाब के सह प्रभारी राघव चड्ढा ने कहा कि राज्य के लोगों ने एक निर्णायक जनादेश दिया है। उन्होंने कहा कि आप ने लोगों से पंजाब में ‘झाड़ू’ का इस्तेमाल करने की अपील की थी लेकिन उन्होंने वैक्यूम क्लीनर चालू करने का फैसला किया। चड्ढा ने कहा कि पंजाब अब विकास का गवाह बनेगा और इसे उस राज्य के रूप में नहीं जाना जाएगा जहां नशीली दवाओं का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर होता है।
आतंकवादी तक कहा
चड्ढा ने कहा कि पंजाब के लोग अरविंद केजरीवाल की मॉडल राजनीति में विश्वास करते हैं और केजरीवाल और भगवंत मान की जोड़ी को पसंद करते हैं। पंजाब के सह प्रभारी राघव चड्ढा ने कहा कि अन्य सभी दलों ने हमें बदनाम करने की कोशिश की और केजरीवाल को आतंकवादी तक कहा लेकिन जनता ने साबित कर दिया कि वह एक ‘शिक्षक-वादी’ हैं।
केजरीवाल शासन मॉडल
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि पंजाब ने केजरीवाल शासन के मॉडल को स्वीकार कर लिया है। इस मॉडल को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है। पूरे देश में लोग शासन के इस मॉडल की तलाश करेंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब अब से ‘उड़ता पंजाब’ के रूप में नहीं जाना जाएगा. जीत का सारा श्रेय आप कार्यकर्ताओं को जाता है जिन्होंने दिन या रात गर्मी या सर्दी की चिंता नहीं की और काम करना जारी रखा। आप पार्टी सभी के लिए प्रगतिशील रूप से काम करेगी।