बिहार की द प्लूरल्स पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी ने एक बार फिर सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा। उन्होंने बीपीएससी छात्रों पर हुए लाठीचार्ज की कड़ी आलोचना की और नीतीश कुमार से अपील की कि वे इस मुद्दे पर सख्त कदम उठाएं।
पुष्पम प्रिया चौधरी ने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर एक पोस्ट के माध्यम से कहा, “नीतीश जी वापस आ गए हैं। अब देखना है कि वे राजनीतिक ईगो और मुख्यमंत्री की दरियादिली में क्या चुनते हैं। मेरा अनुरोध है कि आप नौसिखियों की राजनीतिक नौटंकी को नजरअंदाज कर BPSC छात्रों को एक मौका दे दीजिए। भले स्टंटबाजों को ठीक कर मिसाल भी कायम कीजिए। बिहार की बड़ी फज़ीहत हुई है।”
बता दें कि रविवार को पटना में बीपीएससी छात्रों के प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया था, जिससे छात्रों में आक्रोश फैल गया था। पुष्पम प्रिया ने इस घटनाक्रम पर नाराजगी जताई और कहा कि सरकार छात्रों की जायज़ मांगों को नजरअंदाज कर रही है।
उन्होंने आगे कहा, “यह आंदोलन अब एक निर्दोष संघर्ष से टीआरपी राजनीति और पेड मीडिया की सनसनी बन चुका है। मुझे दुख है कि इसमें सिर्फ मेरिट वाले छात्र और उनकी मांगों का नुकसान हो रहा है। आखिरकार, इसका फायदा किसे हो रहा है?”
पुष्पम प्रिया ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपील की कि वे इस मुद्दे को गंभीरता से लें और छात्रों को न्याय दिलाने के लिए ठोस कदम उठाएं।