बिहार के प्रधान नीतीश कुमार राज्यसभा जा रहे हैं या नहीं ? वहीं इस सवाल को लेकर विपक्ष की और से लगातार सवाल उठाए जा रहे है। जिसपर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Former CM Rabri Devi) ने अपने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नीतीश कुमार अगर राज्यसभा जाना चाहते है तो बेशक जाएं। उन्हें तो किसी ने नहीं रोका, बिहार में कोई नहीं चाहता कि नीतीश यहां रहे। साथ ही क्या सीएम नीतीश राष्ट्रपति या उपराष्ट्रपति के भी उम्मीदवार बनाए जा सकते है ,यह सवाल पूछे जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि वह राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति बनेंगे यह अच्छी बात है। उन्हें जो करना है या जहां जाना है खुशी खुशी जाएं।
माले विधायकों का मार्शल आउट गलत
बता दें कि आज विधानसभा से माले विधायकों को बाहर निकल देने पर राबड़ी देवी ने क्षोभ जताया। उन्होंने कहा कि विधानसभा से माले विधायकों का मार्शल आउट करना सही नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि विधानसभा में माले विधायकों को पुलिस द्वारा पिटवाया गया जो कि बहुत गलत था। इसे कभी भूला नहीं जा सकता है और ना ही इसकी माफ़ी मिलेगी। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री ने हिदायत देते हुए कहा कि किसी की सरकार हमेशा सत्ता में नहीं रहती।एक ना एक दिन वक्त जरुर बदलेगा। साथ ही उन्होंने बताया कि सत्ताधारी सरकार विपक्षी नेताओं के साथ लगातार गलत कर रही है, ऐसी स्थिति में अगर सरकार बदली है तो समस्या बढ़ सकती है।
मुख्यमंत्री जाना चाहते है राज्यसभा
बता दें कि बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा में अपने कार्यालय में मिडिया से बात करते हुए बताया कि वह कभी राज्यसभा के सदस्य बनना चाहते है। फिलहाल वह बिहार विधानसभा, विधान परिषद और लोकसभा के सदस्य बन चुके है। साथ ही उन्होंने अपनी इच्छा बताते हुए कहा कि वह किसी दिन राज्यसभा जरुर जाना चाहेंगे। वहीं लालू प्रसाद यादव और सुशील मोदी ऐसे नेता है जो संसद और विधानसभा के सभी सदनों के सदस्य रह चुके है और अगर नीतीश कुमार भी राज्यसभा जाते है तो वह इन दोनों की बराबरी कर सकेंगे।