बिहार में 24 सीटों पर हुए MLC चुनाव के नतीजे आने के बाद राजद के लिए एक खुशखबरी आई है। बता दें कि आज के मतगणना के बाद राजद ने 6 सीटों पर अपनी जीत सुनिश्चित कर ली है। हालांकि राजद के लिए सबसे बड़ी खबर है है कि बिहार विधान परिषद में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी एक बार फिर से नेता प्रतिपक्ष के पद सभालेंगी। वहीं आज सामने आए नतीजों में राजद प्रत्याशियों के जीत की संख्या ने उन्हें एक बार फिर से नेता प्रतिपक्ष बना दिया है।
नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी
बताया जा रहा है कि बिहार विधान परिषद में कुल 75 सीटें है। वहीं नेता प्रतिपक्ष बनने के लिए 8 सीटों होनी चाहिए। जहां राजद के पास पहले से ही बिहार विधान परिषद में 5 सीटें थी। वहीं इस बार के एमएलसी चुनाव के काउंटिंग में उनके 6 प्रत्याशियों ने जीत हासिल कर ली है। जिसके बाद राजद को बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष का पद मिल जाएगा। हालांकि राजद प्रत्यशियों के जीत के बाद यह निश्चित है कि बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी की हकदार फिर से राबड़ी देवी ही है।