बिहार की पूर्व सीएम और राजद नेता राबड़ी देवी ने आज मीडिया बातचीत में कहा, “वह (नीतीश कुमार) पिछली बार भी अपने दम पर आए थे और इस बार भी अपने दम पर चले गए। पिछले 25 वर्षों से हमारे खिलाफ जांच चल रही है। ईडी, सीबीआई, कुछ भी नया नहीं है।” बिहार और देश की जनता हमारे साथ है।”
पिछले 25 सालों से हो रही जांच
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने सरकार गिरने के बाद हो रही जांच को लेकर कहा कि पिछले 25 सालों से जांच हो रही है। सीबीआई, ईडी कोई नई बात सामने नहीं ला रही है। उन्होंने कहा कि वे चारा घोटाला, रेलवे घोटाला सभी पुराने मामले सामने ला रहे हैं। सवाल खडा करते हुए राबड़ी ने कहा कि जमीन घोटाले की बात की जा रही है, तो जमीन क्यों नहीं दिखा रहे हैं, नौकरी क्यों नहीं दिखा रहे हैं ? पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि ये सब राजनीति के तहत खेल खेला जा रहा है। पूरे देश और बिहार की जनता हमारे साथ है।
खुद पलटी मारी थी और खुद आए थे,अपनी मर्जी से ही गए भी हैं
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पाला बदलने पर राबड़ी ने कहा कि एक बार फिर से वो सभी के निशाने पर आ गए हैं। आरजेडी का साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थामने वाले नीतीश पर अब चौतरफा हमले हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने कभी नीतीश जी को नहीं बुलाया बल्कि वो खुद अपने आप आए थे। पिछली बार भी उन्होंने (नीतीश कुमार) खुद पलटी मारी थी और खुद आए थे। राबड़ी देवी ने कहा कि नीतीश कुमार ने हाथ जोड़े थे पैर पड़े थे, और कहा था कि गलती हो गई थी। अभी वो अपनी मर्जी से ही गए हैं, हम लोगों को तो कोई जानकारी नहीं थी।
RJD से अलग होकर थामा BJP का दामन
नीतीश कुमार हाल ही आरजेडी से अलग होकर बीजेपी में शामिल हुए हैं, जिससे आरजेडी को तगड़ा झटका लगा था। नीतीश के इस फैसले से बिहार में महागठबंधन की सरकार गिर गई और नीतीश ने बीजेपी के साथ मिलकर एक बार फिर से सूबे में एनडीए की सरकार बनाई और राज्य के नौवे मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी। हालांकि हाल में विधानसभा में नीतीश और लालू आमने सामने भी हुए थे और दोनों एक दूसरे का औपचारिक अभिवादन भी किया था। राजद सुप्रीमो लालू यादव ने नीतीश को लेकर इस बीच अपने बयान में कहा भी था कि नीतीश के लिए महागठबंधन के दरवाज़े अब भी खुले हैं। जिसका बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने जवाब देते हुए कहा था कि ऐसा कुछ नहीं होने वाला। अब एनडीए छोड़कर वे कही नहीं जाएंगे।