महिला आरक्षण बिल को लेकर देशभर में सियासत तेज हो गई है, एक तरफ जहां जदयू इसका खुलकर विरोध कर रही है। वहीं इस बिल पर शुरु से ही राजद विरोध में खड़ी रही है। राजद पार्टी के नेता ने तो संसद में ही बिल की कॉपी को फार दिया था इस बार भी इस बिल को सासद में पेश किया गया है, और चर्चाएं भी हुई है, इस बिल को लेकर बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने ट्वीट कर बड़ी मांग की है।
महिला आरक्षण बिल पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने ट्वीट कर कहा है कि महिला आरक्षण के अंदर वंचित, उपेक्षित,खेतिहर एवं मेहनतकश वर्गों की महिलाओं की सीटें आरक्षित हो।मत भूलो, महिलाओं की भी जाति है। अन्य वर्गों की तीसरी/चौथी पीढ़ी की बजाय वंचित वर्गों की महिलाओं की अभी पहली पीढ़ी ही शिक्षित हो रही है इसलिए इनका आरक्षण के अंदर आरक्षण होना अनिवार्य है।
राबडी देवी के इस ट्वीट के बाद राजद देता कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। राजद विधायक मंत्री रामानंद यादव से पत्रकारों ने महिला आरक्षण बिल पर सवाल किया तो उन्होंने कहा इस पर हम कुछ नहीं बोल सकते हैं। पार्टी के अधिकृत प्रवक्ता ही इस पर अपनी राय दे सकते हैं। पत्रकारों ने कहा कि आप जनप्रतिनिधि हैं इसमें आपकी क्या राय हो सकती है पत्रकारों के इस सवाल पर रामानंद यादव बचते नजर आए।