लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव का आज तीसरा दिन है। तीन दिनों की चर्चा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के कई लोगों ने भाग लिया और वक्तव्य भी दिया। आज अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी है। जिसके बाद ये तय हो जाएगा कि अविश्वास प्रस्ताव पास होगा या फेल। चर्चा के दूसरे दिन कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपना वक्तव्य दिया था। दो दिनों की चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदन में नहीं थे। इसलिए राहुल गांधी के वक्तव्य के दौरान भी वो मौजूद नहीं रहे। आज जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना वक्तव्य दे रहे हैं तो राहुल गांधी ने बदला पूरा कर लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वक्तव्य के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के तमाम सांसद लोकसभा में मौजूद हैं। लेकिन राहुल गांधी लोकसभा में नहीं हैं।
आज लोकसभा में नहीं आए राहुल गांधी
बता दें कि अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की शुरुआत 8 अगस्त से शुरू हुई थी। उस दिन राहुल गांधी लोकसभा में मौजूद थे। वही 9 अगस्त को भी उन्होंने चर्चा में भाग लिया और अपना वक्तव्य दिया था। लेकिन अपने वक्तव्य के तुरंत बाद ही वो लोकसभा से निकल गए थे। आज चर्चा की शुरुआत से वो अभी तक लोकसभा में नहीं पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री मोदी के वक्तव्य के दौरान भी वो सदन में मौजूद नहीं हैं। हालांकि आज अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी है। जिसमें वो शामिल हो सकते हैं।