उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान सात मार्च को है। ऐसे में चार मार्च को वाराणसी पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वोटरों को भाजपा के पक्ष में लाने की कोशिश की। वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोगों को महंगाई की याद दिलाई है। ताकि लोग भाजपा उम्मीदवारों को वोट नहीं दें। शनिवार की देर रात राहुल ने एक ट्ववीट कर केंद्र सरकार पर तंज कसा। राहुल ने लिखा-फटाफट पेट्रोल के टैंक फुल करवा लीजिए…।
झूठ बोलकर वोट लेती है भाजपा
आखिरी चरण के मतदान के लिए शनिवार को प्रचार थम गया। इससे पहले शुक्रवार को राहुल गांधी ने वाराणसी के पिंडरा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व मंत्री अजय राय के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया था। इसमें कहा था-पूरे देश में भाजपा के लोग हिंदू धर्म की बात करते हैं। हिंदू धर्म का मतलब सच्चाई है। सत्य है और यह लोग झूठ के नाम पर वोट लेते हैं।