आज नामांकन का आखरी दिन है। वहीं राज्यसभा की बिहार में 5 सीटों पर हो रहे चुनाव के लिए सतीश चंद्र दुबे और शंभू शरण पटेल ने नॉमिनेशन किया। दोनों प्रत्याशियों ने अपना नामांकन बिहार विधान सचिव के कक्ष में भरा। जहां भाजपा समेत एनडीए के कई नेता भी शामिल हुए। बता दें कि कल सोमवार को डॉक्यूमेंट पूरे नहीं होने के कारण नामांकन पूरा नही हो सका था। कल सोमवार को जदयू उम्मीदवार खीरु महतो ने भी अपना नामांकन पर्चा भरा था। इस बीच सीएम नीतीश भी मौजूद थें।
बीजेपी बूथ लेवल पर काम करने वालों को देती है मौका
वहीं बीजेपी के राज्यसभा उम्मीदवार सतीश चन्द्र दुबे ने नामांकन के बाद कहा कि बीजेपी की यही खूबी है कि बूथ स्तर पर काम करने वाले सदस्य को मौका देती है। वहीं उन्होंने अपनी जिम्मेवारी को बखूबी निभाने का वादा किया। वही नामांकन के बाद शम्भू पटेल ने कहा कि बूथ लेवल पर काम करने वाला सदस्य प्रधानमंत्री भी बन सकता है। साथ ही कहा कि मुझे यह उम्मीद नही थी कि इतने कम उम्र में राज्यसभा का टिकट मिलेगा और मुझे मौका मिलेगा। जब मुझे यह खबर मिली कि मुझे राज्य सभा का टिकट मिला है तो मैं रोने लगा था।
नामांकन दाखिल करने विधानसभा पहुंचे
बता दें कि जेडीयू ने अपने सीटिंग कैंडिडेट केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह को टिकट न दे कर झारखंड के पार्टी नेता खीरू महतो को टिकट दिया। वहीं बीजेपी ने सतीश चंद्र दुबे और नए चेहरे शंभू शरण पटेल को टिकट दिया है। एनडीए के तीनों कैंडिडेट सोमवार को एक साथ नामांकन दाखिल करने विधानसभा पहुंचे थे। बीजेपी के दोनों उम्मीदवार सतीश चंद्र दुबे और शंभू शरण पटेल का नॉमिनेशन से जुड़ा पेपर पूरा नहीं होने के कारण कल नहीं हो सका। वहीं अब नामांकन भरने के अंतिम दिन भाजपा के उम्मीदवार ने अपना नॉमिनेशन पूरा किया।
यह भी पढ़ें : टिकट कटने के बाद सामने आए आरसीपी सिंह, कही ऐसी बात