बिहार बीजेपी की 23 मई को बैठक बुलाई गई है। प्रदेश कार्यालय में चुनाव समिति की बैठक का एजेंडा राज्यसभा चुनाव का होगा। बैठक में राज्यसभा चुनाव में भाजपा के संभावित कैंडिडेट की सूची पर मुहर लगाकर केंद्रीय नेतृत्व को भेजी जाएगी। बिहार से भेजी गई लिस्ट में से केंद्रीय नेतृत्व नाम तय करेगी। फिर उम्मीदवारों का ऐलान होगा।
एक सीट के लिए संभावित 4-5 नाम
बिहार बीजेपी सूत्रों के मुताबिक 23 मई की सुबह 11 बजे से चुनाव समिति की बैठक होगी। बैठक में कमेटी के सदस्य रहेंगे। बिहार बीजेपी के खाते में जाने वाली 2 सीटों के लिए प्रत्याशी के नाम की सूची दल के केंद्रीय नेतृत्व को भेजी जाएगी। एक सीट के लिए 4-5 संभावित नाम होंगे। बिहार से उम्मीदवारों की भेजी गई लिस्ट पर भाजपा की केंद्रीय इकाई निर्णय लेगी। दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में अंतिम मुहर लगेगी, तब जाकर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान होगा।
बिहार की पांच सीटों पर होना है चुनााव
बता दें बिहार में राज्यसभा की 5 सीटों पर चुनाव होने हैं। 24 मई से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। नामांकन शुरू होने से एक दिन पहले बिहार बीजेपी संभावित उम्मीदवारों की सूची दिल्ली भेज देगी। इस बार भाजपा कोटे से राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे और गोपाल नारायण सिंह का कार्यकाल खत्म हो रहा है। विधानसभा में संख्या बल के हिसाब से बीजेपी के 2 कैंडिडेट चुने जा सकते हैं। सहयोगी दल जेडीयू के एक व राजद के 2 सदस्य राज्यसभा पहुंचेंगे।