बीजेपी की तरफ से मोदी सरकार के 9 साल बेमिसाल का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके तहत पार्टी के नेता, मंत्री और सांसद जिलों में प्रेस वार्ता कर रहे हैं। बेगूसराय में भी बीजेपी ने 9 साल बेमिसाल के तहत प्रेस वार्ता का आयोजन किया। इस प्रेस वार्ता में भाजपा के राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा मीडिया से मुखातिब हुए। उन्होंने कहा कि 9 साल में भाजपा की सरकार गांव गांव तक विकास पहुंचाने का काम किया है। जब से देश में बीजेपी की सरकार बनी है खासकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा विकास की गंगा बह रही है।
भारत का पूरे विश्व में डंका बजा रहा
राकेश सिन्हा ने यह भी कहा कि सबसे ज्यादा विकास गरीब व्यक्ति को मिला है। जैसे जन धन योजना के तहत गरीब को डायरेक्ट खाता में पैसा जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि आज भारत का पूरे विश्व में डंका बजा रहा है। क्योंकि विश्व में भी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जय जयकार हो रही है। विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है बोलने के लिए। क्योंकि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत में विकास हो रही है। इस दौरान राकेश सिन्हा ने महागठबंधन एवं कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि विपक्षी एकता लाख कोशिश कर ले 2024 में फिर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही होंगे।