[Team Insider] मोरहाबादी में हुए गैंगवार के बाद सरकार के निर्देश को लेकर भाजपा ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि दुकानों को हटाने से हजारों रोज कमाने खाने वाले गरीबों के सर पर रोजी-रोटी का संकट उप्तन्न हो जाएगा। ऐसे में उन्हें हटाने की जगह लॉ एंड आर्डर को सुधारने की दिशा में काम करना चाहिए।
रांची की हृदय स्थली है मोरहाबादी
उन्होंने कहा कि मोरहाबादी में गैंगवार होता है और फिर सरकार के स्तर पर बैठक के बाद यह निर्देश जारी हो जाता है कि वहां शाम ढलते ही धारा 144 लग जाएगी। वहां की सैकड़ों दुकानों को हटा दिया जाएगा। उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध है कि मोरहाबादी रांची की हृदय स्थली है। वहां की विधि व्यवस्था को सुधारना चाहिए।
दुकानदारों को हटाने की जगह पुलिस की बंदोबस्ती बढ़ानी चाहिए
उन्होंने कहा कि दुकानदारों को हटाने की जगह पुलिस की बंदोबस्ती बढ़ानी चाहिए। सादे कपड़ों में पुलिसकर्मियों की तैनाती होनी चाहिए। पुलिस पेट्रोलिंग बढ़नी चाहिए। लेकिन इन सब को छोड़कर सरकार गरीब दुकानदारों को हटाने पर तुली है जो दुर्भाग्यपूर्ण है।
सभी के साथ होगा न्याय: राजेश ठाकुर
हालांकि मोरहाबादी के दुकानदारों ने स्टेट गेस्ट हाउस में सत्ताधारी दल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात की है। दुकानदारों ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर से सरकार के अल्टीमेटम पर हस्तक्षेप की मांग की है। जिसको लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने आश्वस्त किया है कि सभी के साथ न्याय होगा।