[Team Insider] भारतीय जनता पार्टी रांची महानगर जिला द्वारा बरही में रुपेश पाण्डेय मॉब लिंचिंग हत्या कांड मामले को लेकर 17 फरवरी से आंदोलन की शुरुआत करेगी। इसके तहत राजधानी रांची के जयपाल सिंह स्टेडियम से लेकर शहीद चौक तक मशाल जुलूस निकाला जायेगा। इस कार्यक्रम की सफलता को लेकर मंगलवार को महानगर अध्यक्ष के के गुप्ता की अध्यक्षता में रणनीति तैयारी की गयी।
राज्य में तुष्टिकरण की राजनीति चरम पर
इस मौके पर भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री सह मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान जिस प्रकार रुपेश पाण्डेय की हत्या एक समुदाय विशेष द्वारा निर्ममता से की गयी। उससे यह साबित हो गया कि राज्य में तुष्टिकरण की राजनीति चरम पर है।
सरकार हिन्दू विरोधी
वहीं अध्यक्ष के के गुप्ता ने कहा कि रुपेश पाण्डेय की हत्या जिस निर्ममता से खुले आम की गयी और जहां दोषियो पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उसके स्थान पर पीड़ित परिवार वाले लोगों पर ही झूठी मुकदमा दर्ज की गयी। यह चौकाने वाली बात है। इससे प्रशासन की मंशा साफ नजर आती है। यह सरकार हिन्दू विरोधी है। इस घटना के विरोध में अपनी मांगो को लेकर 17 फरवरी को मशाल जुलूस निकाला जायेगा।