रांची : डीजीपी के पदभार ग्रहण करने के बाद डीजीपी अजय कुमार सिंह ने कहा पुराने चल रहे ऑपरेशन को आगे बढ़ाने का काम करेंगे । साइबर हो या संगठित अपराध उसपर कार्रवाई करने की जरूरत। स्मार्ट पुलिसिंग को लेकर भी कार्य किया जाएगा। पुलिस के बैरक और पुलिस केंद्रों को भी व्यवस्थित करने का कार्य करेंगे ।
1989 बैच के आईपीएस रह चुके है अजय कुमार सिंह
अजय कुमार सिंह 1989 बैच के आईपीएस रह चुके है और वर्त्तमान में झारखंड पुलिस में डीजीपी की कमान सम्भाला है । इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य की कई ज्वलंत समस्याएं है। जिस लेकर पुलिस महकमा काफी गंभीर है। साथ ही नए डीजीपी के रूप मे पदभार ग्रहण करने पर अजय कुमार सिंह ने कहा कि जो अच्छी चीजे चल रही है उसे आगे भी शुरू किया जाएगा।
साइबर अपराधी की चुनौतियां को करना है ख़त्म
झारखंड मे भले नक्सलवाद अपनी अंतिम सांसे गिन रहा हो लेकिन अभी भी झारखंड के दक्षिणी पश्चिम मे नक्सलवाद अपने सुरक्षित ठिकानों को बचाने मे कामयाब हो रहे है। जिसे लेकर वर्तमान डीजीपी भी गंभीर है। उन्होंने कहा कि इस किले को ध्वस्त करने के लिए जो भी ऑपरेशन चलाया जा रहा है उसे आगे भी जारी रखा जाएगा। वही इसके साथ ही उन्होंने कहा की साइबर अपराध से जुड़े कार्यों को किया जायेगा ताकि साइबर अपराधी की जो चुनौतियां है उसे खत्म किया जा सके। वहीं इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस बल को मॉडर्न बनाना भी उनकी प्राथमिकता है। साथ ही पुलिस केंद्रों को भी दुरुस्त करना और स्मार्ट पुलिसिंग को बढ़ावा देना उनकी प्राथमिकता रहेगी।