बिहार में 2025 में विधानसभा चुनाव है। उससे पहले सभी राजनीतिक दल एक्टिव हो रहे हैं। साथ ही नेता भी एक्टिव हो रहे हैं। बिहार की राजनीति में कभी बड़ा नाम रहने वाले और नीतीश कुमार के खास रहे आरसीपी सिंह भी अब पोस्टरों में दिखने लगे। दरअसल, पटना में जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और बीजेपी नेता रामचंद्र प्रसाद सिंह (आरसीपी सिंह) के समर्थन में एक पोस्टर लगा है। जिस पर लिखा है, ‘टाइगर अभी जिंदा है… टाइगर रिटर्न्स।’ पोस्टर शंकर पटेल और अमर सिन्हा ने लगवाया है।
आरसीपी सिंह ने 5 अगस्त 2022 में जेडीयू से इस्तीफा दिया था। जेडीयू छोड़ने के ठीक 9 महीने बाद 11 मई 2023 को दिल्ली में उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ली थी। बीजेपी के सीनियर नेता धर्मेंद्र प्रधान ने उन्हें पार्टी में शामिल कराया था, लेकिन पार्टी में भी उचित स्थान नहीं मिलने की वजह से हाशिए पर चल रहे हैं। लोकसभा चुनाव में भी वो कहीं नहीं दिखे। माना जाने लगा आरसीपी सिंह अब राजनीति से अलविदा कह देंगे।
‘जनसुराज’ की बैठक में हो गया बवाल… प्रशांत किशोर के सामने भिड़े कार्यकर्ता, तोड़ने लगे कुर्सियां
लेकिन अब ऐसी चर्चा है कि आरसीपी सिंह एक बार फिर से सक्रिय होने वाले हैं। जल्द ही नई पार्टी की घोषणा करेंगे। जिसको लेकर तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। यही वह वजह है कि समर्थकों की ओर से आरसीपी सिंह की तस्वीर के साथ पटना की सड़कों पर पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर के माध्यम से बताया जा रहा है कि आरसीपी सिंह का अस्तित्व अभी बिहार की राजनीति में खत्म नहीं हुआ है। इस पोस्टर को लेकर भाजपा और राजद की ओर से प्रतिक्रिया भी आई है।
उनकी व्यक्तिगत महात्वाकांक्षा है- बीजेपी
पोस्टर पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश ने कहा कि आरसीपी सिंह फिलहाल पार्टी में हैं। बिहार के बड़े चेहरा हैं। लंबे समय तक प्रशासनिक पदाधिकारी रहे हैं। मंत्री और सांसद भी रह चुके हैं। मुझे लगता है यह उनकी व्यक्तिगत महात्वाकांक्षा है। जहां तक पोस्टर की बात है, समय-समय पर समर्थक ऐसा करते रहते हैं।
आरसीपी टैक्स अभी जिंदा है- भाई वीरेंद्र
वहीं, आरजेडी के सीनियर नेता और मनेर से विधायक भाई वीरेंद्र ने इस पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि ये पोस्टर बता रहा है कि आरसीपी टैक्स अभी जिंदा है। अभी वसूली हो रहा है और टैक्स लग रहा है।