[Team Insider]: बिहार की एनडीए सरकार (NDA Government In Bihar) में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। कभी जदयू और भाजपा के बीच जुबानी जंग होती है तो कभी उनके सहयोगी दलों के अंदर विवाद और विद्रोह पैदा हो जाता है। अभी कुछ दिन पहले ही अपने बगावती तेवर दिखाने वाले वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी को अपने ही पार्टी के विधायक से विरोध झेलना पड़ रहा है। वीआईपी NDA की बागी पार्टी में अपना नाम दर्ज कराने लगी है। सहनी ने पिछले दिनों कहा था कि बिहार में सरकार उनकी बदौलत चल रही है।
लालूवाद किसी भी हाल में मंजूर नहीं
लेकिन अब VIP के विधायक राजू सिंह ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया है। उनहोंने कहा कि गठबंधन के खिलाफ बयान देना ‘गठबंधन धर्म’ के खिलाफ है, लालूवाद किसी भी हाल में मंजूर नहीं है। राजू सिंह ने कहा कि यह मैसेज गलत जा रहा है। दरअसल, पिछले दिनों मुकेश सहनी ने InsiderLive को दिए अपने एक साक्षात्कार में कहा था कि वे भी लालू यादव की विचारधारा का समर्थन करते हैं और साथ मिलकर सरकार बनाना चाहते हैं। तेजस्वी यादव को उन्होंने अपना छोटा भाई बताया था।