हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। 68 सीटों के लिए हो रहे इस चुनाव में कुल 631 ने नामांकन भरा है। यानि हर सीट पर औसतन 10 उम्मीदवार हैं। सबसे अधिक 11 नामांकन जोगिंदर नगर सीट से हुए हैं। जबकि लाहौल स्पीति से सबसे कम 3 उम्मीदवार मैदान में हैं। मुख्य राजनीतिक दल भाजपा और कांग्रेस ने तो सभी 68 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं। लेकिन असली टेंशन ये है कि दोनों दलों के बागियों की बगावत ने इनका पूरा चुनावी मैनेजमेंट गड़बड़ कर दिया है। 100 से अधिक निर्दलीय उम्मीदवारों में बड़ी संख्या बागियों की है। ऐसे में पार्टियों के पास अपने बागियों को मना लेने का मौका सिर्फ चार दिन के लिए है। क्योंकि नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर ही निर्धारित है।
बिहार में 5 बागियों पर BJP की नजर, पांचवे ने CM नीतीश की नाक में कर दिया है दम
भाजपा की स्ट्रेटजी अलग
हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए सत्तारूढ़ भाजपा के पास चुनौती ये है कि वो सरकार बचाए। हिमाचल का ट्रैक रिकॉर्ड ये कहता है कि पांच साल से अधिक सत्तासुख एक बार में किसी दल को नहीं मिलता। इसलिए सत्तारूढ़ भाजपा ने अपनी स्ट्रेटजी बदल ली है। भाजपा की कोशिश है कि उसके बागियों की संख्या कम से कम रहे। ताकि मिशन रिपीट सफल हो। भाजपा के दर्जन भर बागी ही उसके लिए बड़ी समस्या हैं। प्रमुख बागियों में किन्नौर विधानसभा सीट से पूर्व विधायक तेजवंत सिंह नेगी, आनी से विधायक किशोरी लाल, कुल्लू से भाजपा प्रत्याशी महेश्वर सिंह, धर्मशाला से पूर्व विधायक विशाल नैहरिया, देहरा से होशियार सिंह, बिलासपुर सदर से सुभाष शर्मा, नालागढ़ से केएल ठाकुर, भरमौर से जियालाल आजाद बागी हो चुके हैं।
कांग्रेस में भी बागियों का दर्द उभरा
भाजपा के साथ कांग्रेस भी बागियों के झटके से टेंशन में है। सबसे बड़ा झटका वीरभद्र सिंह के गृह क्षेत्र रामपुर में कांग्रेस पार्षद विशेषर लाल की बगावत से दिख रहा है। इसके अलावा चौपाल से कांग्रेस के 2 बार के विधायक रहे डॉ. सुभाष मंगलेट, सुलह विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक जगजीवन पाल, ठियोग में विजय पाल खाची और इंदू वर्मा, अर्की सीट से होली लॉज के करीबी राजेंद्र ठाकुर, पच्छाद में पूर्व विधायक गंगू राम मुसाफिर, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप कुमार, झंडुता में बीरू राम, आनी विधानसभा सीट से परसराम जैसे नेताओं का बागी होना कांग्रेस के सत्ता में लौटने की संभावनाओं पर डेंट लगा सकता है।