लालू प्रसाद यादव के लिए सुप्रीम कोर्ट से राहत भरी खबर सामने आई है। चारा घोटाला मामले में लालू यादव के जमानत पर सुनवाई 17 अक्टूबर के लिए टल गई है। दरअसल, सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर लालू की जमानत को चुनौती दी थी। जिसपर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हुई। इस दौरान लालू के वकील कपिल सिब्बल ने सीबीआई की दलीलों का विरोध किया। साथ ही लालू के स्वास्थ्य का हवाला देकर उनकी जमानत बरकरार रखने की बात कही गई। कोर्ट में किडनी ट्रांसप्लांट का भी हवाला दिया गया। लालू के वकील ने कहा कि वे पहले ही 42 महीना जेल काट चुके हैं। ऐसे में उनकी जमानत को रद्द करने वाली याचिका को खारिज किया जाए। सुनवाई के बाद कोर्ट ने इस मामले को 17 अक्टूबर तक के लिए टाल दिया।
सीबीआई की दलील- लालू पूरी तरह स्वस्थ्य, बैडमिंटन खेल रहे
लालू प्रसाद के वकील के दलीलों को जवाब देते हुए सीबीआई के वकील ने कहा कि वह पूरी तरह स्वस्थ्य हैं। वह बैडमिंटन खेल रहे हैं। जिसे सुनवाई के दौरान साबित करूंगा। बता दें कि इससे पहले चारा घोटाला मामले में सीबीआई ने लालू यादव को झारखंड हाईकोर्ट से मिली जमानत को गलत बताकर सुप्रीम कोर्ट में चुनौती थी। जिसमें सीबीआई ने कहा है कि लालू को बेल खराब तबियत और इलाज के लिए मिला था। अब लालू पूरी तरह स्वस्थ है। लिहाजा उनको सजा पूरी करने के लिए जेल जाना चाहिए। लालू यादव ने सजा के मुताबिक समय जेल में नहीं बिताया है।