जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने शनिवार को पटना के पार्टी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस किया। इस दौरान पप्पू यादव पीएम मोदी पर जमकर हमलावर दिखें। वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर पप्पू यादव ने कहा कि मैं मोदी जी को एक नेक सलाह देना चाहता हूं की जो 5 दिन का सत्र बुला रहे है तो प्रधानमंत्री जी वन नेशन वन इलेक्शन के बजाए वन नेशन वन एजुकेशन सिस्टम को आप लागू कीजिए। पप्पू यादव ने कहा आप वन नेशन एवरीवन एंप्लॉयमेंट पर बात कीजिए, मैं आपको चुनौती देता हूं कभी आपको हिंदू मुस्लिम करने की जरूरत नहीं होगी। पप्पू यादव ने आगे कहा जिस दिन हमारी सरकार बनेगी तो हम वन नेशन वन स्टेट एवरीवन एंप्लॉयमेंट की बात करूंगा,अगर मैं हर परिवार को नौकरी नहीं दे पाऊंगा तो 50 लाख के रोजगार की गारंटी दूंगा। यदि ऐसा मैं नहीं कर पाया तो आजीवन राजनीति ही नही छोडूंगा बल्कि बिहार भी छोर दूंगा।
“केके पाठक जी आप गवर्नमेंट के कैलेंडर से चलिएगा कि अपना कैलेंडर बनाइएगा”
वही शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक पर भी पप्पू यादव हमलावर दिखें। उन्होंने के क पाठक को लेकर कहा कि आप संविधान और कानून से ऊपर नहीं है। संविधान और कानून जो कहता है आपको उसके मुताबिक काम करना चाहिए। आपके स्कूल कॉलेज में कोचिंग की व्यवस्था नहीं है, लगभग 1200 स्टूडेंट पर एक प्रोफेसर है। आप छुट्टी कैंसिल कर रहे है। केके पाठक जी आप गवर्नमेंट के कैलेंडर से चलिएगा कि अपना कैलेंडर बनाइएगा छुट्टी का। उन्होंने आगे कहा कि आप बच्चों को मारना चाहते हैं, आखिर कौन दोषी है एग्जाम के समय जबरदस्ती बच्चों को ठूस कर बैठाना, समस्तीपुर में गरीब बच्चों को मार दिया। इसके लिए जिम्मेदार कौन है।
“चमड़े का मुंह है कुछ भी नहीं बोल दीजिए मैं लालू नीतीश नहीं हूं”
कुछ दिन पहले पप्पू यादव की पार्टी के नेताओं ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह पर बीजेपी के नेताओं से मिली भगत का आरोप लगाया था। इस पर पत्रकारों ने जब सवाल पूछा तो पप्पू यादव कांग्रेस का समर्थन करते दिखें। उन्होंने कहा कि मुझे किसी से कोई लड़ाई झगड़ा नहीं है. कांग्रेस मेरे खून में मेरे सांस में है। कांग्रेस जानता है कि पप्पू यादव हमारे आईडियोलॉजी के साथ है। हम काफी पहले से कांग्रेस के आइडेंटिटी के साथ है। इस पर एक पत्रकार ने पूछा कि आप 2014 के पहले नरेंद्र मोदी का नाम लेते थे। जिसपर पप्पू यादव भड़क गए। उन्होंने कहा कि प्रमाण दिखा दीजिए, मैं अटल जी के अलावा किसी का तारीफ नहीं किया हूं। अगर नरेंद्र मोदी का मै तारीफ किया उसका प्रमाण दिखा दिखा दोगे तो मैं बिहार छोड़ दूंगा नहीं तो तुम बिहार छोड़ दोगे। पप्पू यादव इतना ही नहीं रुके और उन्होंने कहा की चमड़े का मुंह है कुछ भी नहीं बोल दीजिए मैं लालू नीतीश नहीं हूँ।