बिहार में बढ़ते अपराध और नवादा अग्निकांड मामला को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) एक्शन मोड में हैं। बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आला पुलिस अधिकारियों के साथ 1 अणे मार्ग पर हाईलेवल मीटिंग हुई। गृह सचिव, एडीजी के साथ गृह विभाग के आला अधिकारी मीटिंग में मौजूद थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी को प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था और कानून-व्यवस्था से जुड़े महत्वपूर्ण रणनीतियों पर विचार-विमर्श करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
वहीं राजद ने सीएम नीतीश की बैठक को नौटंकी करार दिया है। राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने एक्स पर लिखा है कि राज्य का क्राइम डेटा देखें तो बिहार में एक दिन में औसत 9 हत्या और 3 बलात्कार का केस दर्ज किया जा रहा है। उसके रोक थाम के लिए समीक्षा बैठक के नाम पर गजब कि नौटंकी चल रही है। समीक्षा बैठक नौटंकी बैठक।
नौटंकी बैठक इसलिए क्यूंकि बैठक है राज्य के कनून व्यवस्था के लिए लेकिन इसमें न तो डीआईजी हैं , न गृह सचिव है और न ही कोई गृह विभाग का अधिकारी है.. तो फिर ये किस बात का समीक्षा बैठक ? ये तो नौटंकी बैठक है! बैठक में नीतीश कुमार कह रहे हैं कितने जिलों में ज्यादा क्राइम बढ़ा हुआ है तो सामने से जवाब आता है फिल्हाल मात्र 23 जिले हैं। मतलब इनलोगों को जब तक ये जिले 38 नहीं दिखेंगे तब तक कोई एक्शन नहीं होगा।