इंडी गठबंधन में नीतीश कुमार को पीएम का उम्मीदवार नहीं घोषित किया गया। जिसके बाद से ही नीतीश कुमार से इंडी गठबंधन की नाराजगी सामने आ रही है, जिसके बाद आशंका जताई जा रही है कि नीतीश कुमार बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। इसको लेकर अब भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह पश्चमी चंपारण सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने मुख्यमंत्री नीतिश कुमार पर हमला बोला है। नीतीश पर हमला बोलते हुए संजय जायसवाल ने कहा कि नीतीश कुमार को छोड़ भाजपा में सभी के लिए दरवाजे खुले है। ऐसे भी लोकसभा चुनाव के बाद जदयू नही रहेगा, कुछ राजद में तो कुछ भाजपा के संपर्क में है।नीतीश कुमार कबड्डी के बाउंड्री लाइन पर खड़े रहते है,किसी को खेलने नही देंगे जब दूसरा कोई खेलता है तो खेल बिगाड़ देते है।
‘दुनिया के सबसे अविश्वसनीय नेता है नीतीश’
वही INDIA गठबंधन के वर्चुअल मीटिंग में नीतीश को संयोजक बनाने का प्रस्ताव दिया गया था जिसपर तंज कसते हुए संजय जायसवाल ने कहा कि लालू यादव के स्क्रिप्ट पर कांग्रेस ने नाटक करते हुए नीतीश कुमार को INDIA गठबंधन का संयोजक बनने का प्रस्ताव दिया। जहाँ पूर्व से ही लालू यादव के स्क्रिप्ट के अनुसार सुनियोजित तरीके से नीतीश कुमार ने इंकार कर दिया। यह सब स्क्रिप्ट के हिसाब से हुआ। अमलीजामा वर्चुअल मीटिंग का नाटक किया गया, जिस नाटक में ममता बनर्जी और उद्धव ठाकरे तैयार नही हुए। ये सब पहले से तय था लालू यादव के कहने पर कांग्रेस ने नाटक किया, नीतीश कुमार को संयोजक बनाने का प्रस्ताव लाया और नीतीश कुमार इनकार कर दिया।आजतक ऐसा कभी हुआ है किसी भी पद का नीतीश कुमार त्याग किया हो।नीतीश कुमार हमेशा पद का भोगी व्यक्ति है और दुनिया के सबसे अविश्वसनीय नेता, वहीं राजद तो शुरू से ही दुनिया का सबसे अविश्वसनीय नेता का अवार्ड दे चुका है।