कैमूर की रामगढ़ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में राजद ने अजीत सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है। ऐसे में पार्टी के कई बड़े नेता लगातार रामगढ़ का दौरा कर रहे हैं। वहीं, इस बीच राजद प्रत्याशी अजीत सिंह खुद भी भाजपा पर हमलावर दिख रहे हैं। आज यानी की शनिवार को उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर एक बड़ा बयान दिया है। अजीत सिंह ने कहा कि ‘मैं भी भाजपा को वोट देता, अगर…’
दरअसल, राजद उम्मीदवार अजीत सिंह ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान सरकार की पूरी कैबिनेट रामगढ़ में मौजूद है, लेकिन जनता के लिए जरूरी कामों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के भू-राजस्व मंत्री सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष यहां प्रचार करने आए हैं। अगर वह पिछले 12-13 दिनों में भूमि परिमार्जन का काम निपटा देते, तो हमारा इलाका भाजपा को ही वोट देता और मैं भी भाजपा के लिए वोट मांगता।
बता दें कि 13 नवंबर को रामगढ़ विधानसभा सीट पर मतदान होने जा रहा है। इसके लिए लगातार चुनाव प्रचार तेजी से चल रहा है। खुद तेजस्वी यादव 3 नवंबर को रामगढ़ पहुंचने वाले हैं, जहां से वह भाजपा के खिलाफ चुनावी हुंकार भरेंगे।