राष्ट्रीय जनता दल आज अपना 27 वां स्थापना दिवस का मना रहा है। इसको लेकर पार्टी कार्यालय में भव्य तैयारी की गई है। पार्टी के स्थापना दिवस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद वीरचंद पटेल पथ स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे तो समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा। इस अवसर पर लालू ने बताया कि आगे कैसे लड़ना है। बीजेपी पर हमला करते हुए लालू ने कहा देश में भाईचारे को तोड़ा जा रहा। नफरत फैलाई जा रही। 2024 में उखाड़ फेकेंगे। नरेंद्र मोदी सोच लो।
हम लोग फूल माला बेचकर जी लेंगे
तेजस्वी यादव पर सीबीआई की तरफ से दायर चार्जशीट के बाद लालू ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। लालू यादव ने भोजपुरी में भाषण दिया और कहा तोहार का हाल होई? नरेंद्र मोदी सोच ल। हम लोग फूल माला बेचकर जी लेंगे। आज उनको जो करना है कर लें, कल जब उनकी सरकार जाएगी तब क्या होगा। आज जिसको जो मन में आए वो करे। मुकदमा करना है तो वो भी करें। लेकिन, जिस दिन आप जाइएगा उस दिन क्या होगा, यह आप सोच लीजिए। हमलोग अब डरने वाले नहीं है।
NCP में टूट पर भी बोला हमला
महाराष्ट्र में एनसीपी में टूट को लेकर भी लालू यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। लालू यादव ने कहा कि हमने एकता को लेकर पटना में बैठक बुलाया था। हमलोग एकजुट हैं। दूसरी तरफ नरेंद्र मोदी देश को तोड़ने की कोशिश में लगे हुए हैं। आज देश में बड़े पैमानों पर खरीद बिक्री हो रही है। विधायक को खरीद कर सरकार बनाया जा रहा है। लेकिन यह चीज बिहार में नहीं होने वाला है।