बिहार में सियासी हलचल तेज है। इस हलचल के बीच आज अचानक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से उनकी मुलाकात करीब 40 मिनट चली। इस दौरान नीतीश के साथ जदयू के वरिष्ठ नेता और मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद थे।सियासी हलचल के बीच नीतीश के राजभवन पहुंचने के बाद तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। राज्यपाल से नीतीश के मुलाकात के बाद राजद प्रवक्ता ने कहा कि गठबंधन में सब ठीक है।
‘नीतीश से राज्यपाल की औपचारिक मुलाकात’
राज्यभवन जाने से पहले नीतीश कुमार और राज्यपाल की नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के मौके पर आयोजिक राजकीय समारोह में पहुंचे थे। समारोह में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद थे। राजकीय समारोह के खत्म होने के बाद वहीं से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिना डिप्टी सीएम तेजस्वी को साथ लिए अपने करीबी मंत्री के साथ राजभवन पहुंच गए। इस मुलाकात को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे है वहीं राजद नेता ने इससे इंकार किया है राजद प्रवक्ता ने कहा कि यह औपचारिक मुलाकात है मुलाकात के कोई खास मायने नहीं है। । RJD प्रवक्ता ने कहा- ऑल इज वेल।
‘भोजपुरी में कहतें हैं खेला होखी’
वहीं, आज पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने सोशल मीडिया के एक पोस्ट कर बिहार की सियासत में हलचल मचा दी है। उन्होंने लिखा है बंगला में कहतें हैं, “खेला होबे”,मगही में कहतें हैं, “खेला होकतो”,
भोजपुरी में कहतें हैं, “खेला होखी” बाकी तो आप खुद ही समझदार हैं।