एक तरफ बिहार में नीतीश मंत्रीमंडल (Nitish Cabinet) के विस्तार की ख़बरें सामने आ रही है। वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मोकामा में कई बड़ी योजनाओं की शुरुआत की। मोकामा में नीतीश कुमार की पूर्व विधायक अनंत सिंह के साथ मुलाकात भी हुई। वहीं अब इस मुलाकात लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। वैशाली के महुआ से राजद विधायक मुकेश रौशन ने कहा है कि बिहार में अगले मंत्रिमंडल विस्तार से पहले सरकार गिर जाएगी। उन्होंने मुख्यमंत्री की अनंत सिंह से हुई मुलाकात पर भी तंज किया।
महुआ से RJD विधायक मुकेश रौशन ने नीतीश कुमार की अनंत सिंह से मुलाक़ात पर तंज कसते हुए कहा है कि सुशासन का दावा और छवि कुमार कहे जाने वाले नीतीश कुमार बतायें कि अनंत सिंह जैसे आपराधिक छवि वाले शख्स से मुलाक़ात, क्या बुद्ध की शरण में जाना है। वहीं RJD विधायक मुकेश रौशन ने मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी सवाल उठाया और दावा किया कि बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार से पहले सरकार गिर जाएगी।
जनसंवाद यात्रा पर निकले तेजस्वी यादव… NDA सरकार पर जमकर बोला हमला
महुआ विधायक ने कहा कि नीतीश कुमार की यह आदत रही है कि कभी भी वह पूर्ण कैबिनेट का गठन नहीं करते हैं। वह हमेशा गेंद अपने पाले में रखना पसंद करते हैं। अगर किसी ने उन्हें आंखे दिखाने की कोशिश की तो वह पाला बदलने से परहेज नहीं करते हैं। इसलिए जो कैबिनेट विस्तार की बात कही जा रही है, उन बातों में कोई दम नहीं है। बिहार में कैबिनेट विस्तार नहीं होने जा रहा। बल्कि जल्द ही सरकार गिर जाएगी।