इंडी गठबंधन में सीट शेयरिंग का मुद्दा लटका हुआ है। कांग्रेस ने साथी दलों के साथ बैठक तो की है लेकिन सीट शेयरिंग का मुद्दा अभी तक अनसुलझा है। जबकि साथी दलों की ख्वाहिश जल्दी सीट शेयरिंग तय करने की है। इसी विपक्षी गठबंधन की महत्वपूर्ण सहयोगी JDU का सब्र अब जवाब देने लगा है, वह जल्द सीट शेयरिंग चाहती है जदयू का कहना है कि कांग्रेस की वजह से सीट शेयरिंग का मुद्दा लटका हुआ है वहीं राजद सुप्रीमो लालू यादव का कहना है कि सीट शेयरिंग जल्दबाजी में नहीं होती, वक्त आने पर हो जाएगा। जिसको लेकर अब एनडीए के नेता का कहना है कि दोनों के बीच कुछ सही नहीं चल रहा है सीट शेयरिंग को लेकर भी दोनों के दो राय है।
ईरान ने पाकिस्तान पर गिराईं मिसाइलें, जैश-अल-अदल के बेस पर हमला
‘दिख रही जदयू-राजद की नाराजगी‘
एनडीए में शामिल आरएलजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि एक तरफ नीतीश कुमार कह रहे हैं कि सीटों के बंटवारे में विलंब हो रहा है तो लालू प्रसाद कह रहे हैं कि अभी समय लगेगा, इससे साफ है कि गठबंधन में कुछ भी सही नही है। यह स्पष्ट हो गया है। उन्होंने आगे कहा कि लालू ने कहा कि भीतर से सबकुछ तय हो गया है तो बातें बाहर क्यों आ रही हैं। नीतीश कुमार और उनकी पार्टी के लोग लगातार बोल रहे हैं कि विलंब हो रहा है इसका मतलब साफ है कि अंदर कुछ तो गड़बड़ी है जो बाहर दिख रहा है।
‘नीतीश को अब नहीं लगेगा तिलक’
वहीं, मकर संक्रांति में राबड़ी आवास पर नीतीश और लालू यादव के बीच दूरी देखी गई थी पहले की तरह लालू ने नीतीश को दही का तिलक भी नहीं लगाया, जिसको लेकर कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार को अब तिलक लगने वाली बात भूल जानी चाहिए। अब कितना दिन उन्हें तिलक लगता रहेगा। बिहार में बहुत सारे लोग हैं अब उनको तिलक लगे, नीतीश कुमार को क्या तिलक लगेगा।
‘राम के प्रति सबको श्रद्धा है’
वहीं अयोध्या जाने के सवाल पर कुशवाहा ने कहा कि कौन जा रहा है और कौन नहीं जा रहा है, यह कोई विषय नहीं है। राम सबके हैं और सभी लोगों के मन में उनके प्रति श्रद्धा है।