2025 विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के बयान ने बिहार के राजनीतिक गलियारे में हलचल मचा दी। दरअसल,मांझी ने कहा है कि आरजेडी के दर्जन भर नेता एनडीए के संपर्क में हैं। उन्होंने बुधवार (25 दिसंबर) की रात पत्रकारों से बातचीत में यह बड़ा दावा किया है। एक तरफ 2025 में बिहार में विधानसभा का चुनाव होना है तो दूसरी ओर इस तरह का बयान देकर जीतन राम मांझी ने सियासी गलियारे में नए मुद्दे को हवा दे दी है। दरअसल मांझी ने तेजस्वी यादव के दावे पर जोरदार हमला करते हुए यह बात कही है।
तेजस्वी यादव बोले मानसिक रोगी, राजद विधायक कर रहे वेलकम-वेलकम
NDA में मनमुटाव की बात को लेकर जीतन राम मांझी ने कहा कि एनडीए के सारे नेताओं ने साफ कर दिया है कि 2025 का विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा और नीतीश कुमार ही सीएम फेस होंगे। उन्होंने आगे कहा कि एनडीए में किसी भी प्रकार का कोई मनमुटाव नहीं है। आज ही हम लोग बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर मिले हैं।
प्रगति यात्रा के दौरान सीतामढ़ी पहुंचे CM नीतीश… रीगा चीनी मिल का किया उद्घाटन
बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी बिहार का सीएमओ कार्यालय चला रही है। बिहार को अमित शाह कंट्रोल कर रहे हैं। जेडीयू के चार नेता बीजेपी के संपर्क में हैं। इन्हीं बयानों पर जीतन राम मांझी ने प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी यादव पर पलटवार किया है। मांझी ने कहा कि तेजस्वी यादव के पास कुछ नहीं बचा है। उनके पास मुद्दा नहीं है इसलिए अनाप-शनाप बात बोलते हैं। उनका कोई जनाधार तो है नहीं, माता-पिता के बाद वह राजनीति में आ गए हैं।