महिला आरक्षण बिल में अति पिछड़ा वर्ग के लिए कोटा तय करने की मांग राजद की ओर से लगातार की जा रही है। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी ट्वीट कर इसकी मांग की थी अब लालू यादव के करीबी राजद नेता ने इसको लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है। उन्होंने महिलाओं की तुलना वर्ग से न करके लिपस्टिक से की है। आरक्षण को लेकर अब्दुल शिद्दीकी ने कहा कि आरक्षण देना है तो पिछड़ी जाति की महिलाओं को दो। वरना महिला के नाम पर बॉब कट और लिपिस्टिक वाली नौकरी में आ जाएंगी, तब आपकी महिलाओं को कुछ मिलेगा क्या।
BPSC 69वीं प्रीलिम्स परीक्षा आज, जानें इससे जुड़े जरुरी नियम
“अत्यंत पिछड़ा का कोटा तय हो”
मुजफ्फरपुर में राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के तत्वाधान में जनजाति सम्मेलन का आयोजन किया गया था इसी दौरान राजद के राष्ट्रीय महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने लोगों को संबोधित किया। संबोधन में उन्होंने महिला आरक्षण बिल को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया।
आरजेडी नेता अब्दुल सिद्दीकी ने कहा कि महिला आरक्षण के नाम पर लिपस्टिक और बॉब कट वाली आ जाएंगी। यदि देना है तो पिछड़ा और अत्यंत पिछड़ा महिलाओं को आरक्षण दें। अत्यंत पिछड़ा का कोटा तय कर दीजिए। वरना महिला के नाम पर बॉब कट और लिपिस्टिक वाली नौकरी में आ जाएंगी, तो पिछले समाज की महिला को हक और इज्जत मिलेगा क्या। इसलिए हम तो कहेंगे कि अभी आप जो कर रहे हैं सो कर रहे हैं बाद में बिहार का अति पिछड़ा प्रकोष्ठ का एक वर्कशाप तैयार कीजिए और वहां अलग-अलग विषय पर चर्चा कीजिए इसको लेकर सभी से ₹500 मैक्सिमम और मिनिमम ₹200 इकट्ठा कीजिए और इस चर्चा को गांव-गांव तक पहुंचाइये।
सिद्दीकी ने कार्यकर्ताओं को टीवी और सोशल मीडिया से दूर रहने की कसम दिलाए
इस दौरान अब्दुल बारी सिद्दीकी अपने कार्यकर्ताओं को टीवी और सोशल मीडिया से दूर रहने की कसम खिलाई। अब्दुल ने कहा कि अपना दिमाग लगाए बिना टीवी और सोशल मीडिया न्यूज़ देखिएगा और उसके चक्कर में पड़िएगा तो ना ही आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी और ना ही राज पाठ बढ़ेगा। उन्होंने आगे कहा कि हमारे टीवी वाले भाई जो आते हैं उनकी भी मजबूरी होती है। उनकी नौकरी का सवाल है इसलिए वह वो लोग वहीं कहते है जो उनका मालिक यानि की पीएम मोदी कहते है। इसलिए जितने भी समाजवादी हैं वो कसम खाएं कि कम से कम लोकसभा चुनाव तक टीवी का बहिष्कार करेंगे।