बिहार विधानमंडल का बजट सत्र शुरू हो चुका है। जिसका आज पहला दिन है। वहीं बिहार के सभी दिग्गज नेता विधानसभा के तरफ अपना रुख कर चुके है। जिसमें सत्र के पहले दिन ही राजद विधायक डॉ. मुकेश रौशन (RJD MLA Mukesh Raushan) हाथ में खिलौने वाला हेलीकॉप्टर लेकर विधानसभा पहुंच गए। वहीं विधानसभा परिसर में मौजूद पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि वह इसी हेलीकॉप्टर के मदद से विधानसभा परिसर में शराब की खोज करेंगे।
विधानसभा के भीतर होगी शराब की खोज
बता दें कि मुकेश रौशन ने हेलीकॉप्टर दिखा कर बताया कि नीतीश सरकार पूरे बिहार में हेलीकॉप्टर से शराब खोजवा रही है। इसलिए हम इस हेलीकॉप्टर से विधानसभा के भीतर शराब की खोज करेंगे। गौरतलब हो कि पिछले सदन के समय विधानसभा परिसर में शराब की खाली बोतल मिली थी। विधायक ने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य में फिसड्डी साबित हुई है। यह सरकार जरुरी चीजों को छोड़ कर केवल शराबियों का पिछा कर रही। साथ ही उन्होंने कहा बिहार में छह साल से शराबबंदी है लेकिन सभी जगह शराब बेहद ही सरलता से मिल जाती है।