बिहार में 24 सीटों पर होने वाले एमएलसी चुनाव के आज नतिजे (MLC Result) घोषित किए जा हैं। जिसमें प्रदेश के 24 जिले में मतगणना सेंटर बनाए गए थे। सभी प्रत्याशी एक दूसरें को कड़ी टक्कर देते नजर आ रहे थे। वहीं एमएलसी का परिणाम आने के बाद राजद एमएलसी रिंकू यादव ने सरकार पर हमला बोलना शुरू कर दिया है।
रिंकू यादव को मिला जीत प्रमाण पत्र
बता दें कि गया,जहानाबाद,अरवल स्थानीय निकाय एमएलसी चुनाव में राजद के प्रत्याशी कुमार नागेंद्र उर्फ़ रिंकू यादव ने विजयी हुए है। जहां उन्होंने निवर्तमान एमएलसी और जदयू प्रत्याशी मनोरमा देवी को 528 मतों से हरा दिया है। हालांकि मतों की गिनती होने के बाद गया के डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने राजद उम्मीदवार रिंकू यादव को जीत प्रमाण पत्र सौंपा।
पंचायत प्रतिनिधियों के हक की हुई बात
वहीं जीत प्रमाण का पत्र लेने के बादर रिंकू यादव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उनकी जीत केवल उनकी नहीं बल्कि तमाम पंचायत प्रतिनिधियों और जनता की जीत है। साथ ही उन्होंने कहा कि जबतक पंचायत प्रतिनिधियों के मानदेय में वृद्धि नहीं होगी तब तक वह सरकार की तरफ से अपना वेतन नहीं लेंगे। उन्होंने कहा कि वह पंचायत प्रतिनिधियों को उनका हक दिलवा कर रहेंगे। हालांकि उन्होंने यह वादा अपने चुनाव प्रचार के दौरान भी किया था। उस वक्त उन्होंने कहा था कि पंचायत प्रतिनिधियों के बेहतरी के लिए वह संघर्ष करेंगे और उन्हें उनका हक दिलवाएंगे।