सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार के पूर्व मंत्री बृजबिहारी हत्याकांड (Brijbihari Murder Case) में पूर्व विधायक और 2024 लोकसभा चुनाव में आरजेडी के उम्मीदवार रहे मुन्ना शुक्ला को उम्रकैद की सजा सुनाई है। कोर्ट ने इस मामले के आठ आरोपियों में से छह आरोपी को बरी करते हुए मुन्ना शुक्ला और मंटू तिवारी को उम्रकैद की सजा सुनाते हुए 15 दिनों के अंदर सरेंडर करने का आदेश दिया है।
लेकिन अब इस सजा को लेकर सवाल उठ रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि अमित शाह के प्रेशर में मुन्ना शुक्ला को सजा हुई है। और ऐसा कहने के पीछे बीजेपी की पूर्व सांसद रमा देवी का एक फोन कॉल है। दरअसल, सुप्रीमकोर्ट का फैसला आने के बाद जब मीडिया इस मामले में पूर्व मंत्री बृजबिहारी प्रसाद की पत्नी और बीजेपी की पूर्व सांसद रमा देवी के पास गई तो उन्होने इसके लिए सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद जताया। उन्होने कहा कि जिसको कोर्ट ने बरी कर दिया उसे ईश्वर सजा देंगे।
पूजा पंडालों में भाजपा MLA ने बांटी तलवार… RJD का हमला, BJP-JDU ने किया बचाव
इसी बीच मीडिया से बात करते हुए रमा देवी के पास कई फोन कॉल आये। इसी में एक शख्स से बात करते हुए रमा देवी कहती हैं कि हमारे अमित शाह जी के प्रेशर पर, हमारे गृहमंत्री के प्रेशर पर, चलिये हम धन्यवाद देते है। रमा देवी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि धन्यवाद देती हूं मै सुप्रीम कोर्ट को, साथ साथ मै भारत सरकार को भी धन्यवाद देती हूं क्योकि हमारे गृहमंत्री अमित शाह जी ने इस फैसला के लिए तत्परता दिखाई और कोशिश की फैसला आना चाहिए।
रमा देवी का ये बयान सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। यूजर्स इस मामले में मुन्ना शुक्ला को सजा और आरोपी रहे एनडीए के नेता सूरजभान सिंह और राजन तिवारी को बरी किये जाने पर सवाल उठाते हुए तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे है। ठाकुर दिव्य प्रकाश नाम के एक यूज़र ने एक्स पर लिखा है कि ‘नव सामंतवाद स्थापित करने में दलित तुष्टीकरण की सारी हदें पार कर चुकी भाजपा सरकार का ये चेहरा सामने आना ही चाहिए’
यूथ राजद मुजफ्फरपुर के एक्स हैंडल पर लिखा है कि ‘राजद का मजबूती से साथ देने के कारण बदला लिया है भाजपा सरकार। 25 विधानसभा चुनाव में उत्तर बिहार का भूमिहार समाज भाजपा को जरूर सबक सिखाएगा।’ आशुतोष कुमार नाम से एक यूज़र ने लिखा है, ‘मीडिया वाले बृज बिहारी सिंह के आवास पर पत्नी पूर्व बीजेपी सांसद रमा देवी की प्रतिक्रिया लेने गए बीच में एक बधाई कॉल आता है और फिर उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह “जी” के “प्रेशर” का जिक्र करते हुए धन्यवाद किया। मुन्ना शुक्ला जी को सजा कैसे हुई कुछ और जानना बाक़ी रह गया है क्या.?’