70 वीं बीपीएससी (BPSC) परीक्षा रद्द कराने ओर री एग्जाम कराने की मांग की लेकर पटना में कई दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों के मामले को लेकर आरजेडी प्रदेश कार्यालय में राष्ट्रीय जनता दल के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम को निशाने पर लिया। शक्ति सिंह यादव ने कहा कि BPSC आंदोलन को लेकर मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम दोनों ने चुप्पी साध रखी है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब परीक्षा केंद्र रद्द किए गए, तो उसके पीछे के साक्ष्य और प्रक्रिया क्या थी।
उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के प्रयासों के कारण ही यह मुद्दा रीजनल और नेशनल चैनलों पर चर्चा का विषय बना। नीतीश कुमार खुद को मुख्यमंत्री कहते हैं, लेकिन उनकी चुप्पी कई सवाल खड़े करती है। BPSC आंदोलन पर अब तक कोई स्पष्टता नहीं दी गई है। डिप्टी सीएम और अन्य मंत्री सिर्फ बयानबाजी कर रहे हैं, लेकिन ठोस कार्रवाई से दूर हैं। हमने हमेशा अभ्यर्थियों के अधिकारों की रक्षा की है और आगे भी करेंगे। यह सरकार सिर्फ जुमलों की सरकार बनकर रह गई है।
BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में सड़क पर उतरे वामदल और कांग्रेस के विधायक… पुलिस से हुई झड़प
शक्ति सिंह यादव ने तेजस्वी यादव के प्रयासों की सराहना की और कहा कि उनके पत्राचार और हस्तक्षेप के कारण ही यह मुद्दा राष्ट्रीय स्तर पर उठ सका। उन्होंने कहा कि आरजेडी हमेशा से युवाओं और छात्रों के हितों की लड़ाई लड़ती रही है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि नीतीश कुमार और उनकी सरकार भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा कि बिहार में सड़कें और अन्य विकास कार्य सिर्फ एक जाति विशेष तक सीमित हैं। हमने हमेशा छात्रों और युवाओं के साथ खड़े रहकर उनकी आवाज बुलंद की है। सरकार का काम है कि वह इन सवालों का जवाब दे और न्याय सुनिश्चित करे। लेकिन यहां सिर्फ जुमले और चुप्पी का खेल चल रहा है।