राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) राम (Ram) की तरह हजारों साल तक लोगों की स्मृति में रहना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने कहा कि हजारों साल बाद भी उनके द्वारा की गई प्राण-प्रतिष्ठा की चर्चा होगी। शिवानंद ने कहा कि इस बात पर सिर्फ हंसा जा सकता है, कुछ किया नहीं जा सकता। प्रधानमंत्री ने तयशुदा कार्यक्रम में रामजी की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की औपचारिकता पूरी की। यह भी कहा कि उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, संघ प्रमुख की उपस्थिति समझ से परे है।
‘माथे पर टोकरी उठाकर हिंदुओं को बदनाम कर रहे तेजप्रताप’, राम नाम पर भिड़े राजद-बीजेपी
राम को लाने के पहले अपने अंदर के रावण को निकालें: तेजप्रताप
राजद नेता एवं पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेजप्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा- राम को लाने के पहले अपने अंदर के रावण को निकालें। तेजप्रताप ने लिखा है कि राम के लोग कभी भेदभाव नहीं करते। सबसे पहले महिलाओं के विरुद्ध अत्याचार बंद हो। गरीबी और भूख जैसे रावण को कैसे खत्म करे, उस पर विचार होना चाहिए। राम को लाना है तो अपने बुरे विचारों को बाहर निकालिए। देश को प्रेम सद्भाव और खुशहाली के रास्ते पर लेकर चलिए।