प्रदेश में 20 जून को बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar MLC Election) होने वाले है। जिसके लिए राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने प्रत्याशीयों की सूची जारी कर दी है। बता दें कि राजद ने विधान परिषद के इस चुनाव में ब्राह्मण और अल्पसंख्यक उम्मीदवारों को टिकट दिया है।
इन्हें मिला टिकट
बता दें कि राजद ने विधान परिषद के चुनाव में जिन उम्मीदवारों को खड़ा किया है उनके नाम युवा राजद के प्रदेशाध्यक्ष कारी सोहेब, अशोक पाण्डे और मुन्नी देवी उर्फ मुन्नी रजक है। मिली जानकारी के अनुसार राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बताया राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से विचार विमर्श के बाद राजद ने सोमवार को प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है।
सात सदस्यों का कार्यकाल होगा समाप्त
वहीं जुलाई में जिन सात सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। उनमें जदयू के सीपी सिन्हा, गुलाम रसूल बलियावी, रणविजय सिंह, कमर आलम, रोजिना नाजिम और भाजपा से अर्जुन सहनी और वीआईपी पार्टी के मुकेश सहनी भी शामिल है।