बिहार के पर्यटन स्थल के विकास के लिए नीतीश सरकार (Nitish Government) द्वारा राजगीर में जु सफारी का निर्माण कराने और विभिन्न घोषणाएं करने पर को राजद ने खड़े किए सवाल। राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा की नीतीश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि यह लोग हर योजना को राजगीर और नालंदा ही ले जा रहे है। साथ ही उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री नालंदा को ही राज्यधानी घोषित कर दें।
रोजगार को प्राथमिकता देने की मांग
मृत्युंजय तिवारी ने बताया कि बिहार के युवा रोजगार को लेकर सरकार से कई सवाल कर रहे है लेकिन सरकार उनकी बात तक नहीं सुनना चाहती इसलिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बेरोजगारी यात्रा के माध्यम से सरकार को युवाओं के लिए रोजगार को प्राथमिकता देने की मांग करेगी। साथ ही पंजाब के सीएम चन्नी द्वारा बिहारवासियों पर दिए गए विवादित बयान को लेकर भी मृत्युजंय तिवारी ने एतराज जताते हुए कहा कि बिहार के बदौलत ही पंजाब, हरियाणा, गुजरात समेत अन्य राज्यों में विकास दिख रहा है। यहीं नहीं बिहारी के मजबूत हाथों ने सभी राज्यों को मजबूत बना रखा है।
Also Read: Bihar: जीतन राम मांझी ने एक बार फिर सीएम बनने की जताई इच्छा