बिहार के बोचहां विधानसभा सीट पर उपचुनाव के परिणाम सामने आ चुके है। जिसमें राजद ने भारी मतों से जीत हासिल की है। वहीं उपचुनाव में मिली विजय को लेकर राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (RJD State President Jagdanand Singh) ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए डबल इंजन की सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उपचुनाव के परिणाम ने सब कुछ साफ कर दिया है। साथ ही उन्होंने इस जीत के लिए बोचहा विधानसभा क्षेत्र की जनता को खूब धन्यवाद दिया।
जनता एनडीए के खिलाफ
राजद प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस जीत से साबित होता है की जनता पूर्ण रूप से एनडीए सरकार के खिलाफ खड़ी है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बेरोजगारी के लिए जो मुद्दे उठाये है उसे जनता ने भी जाना ओर समझा है। वहीं आज उपचुनाव के परिणामों के जरिए जनता ने बिहार को संदेश दिया है। पूरे राज्य में जनता एनडीए सरकार के खिलाफ नजर आ रही है। साथ ही बतया कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी के नेतृत्व में राजद पुरे जोश के साथ आगे बढ़ेगी।
धर्म के नाम पर कर रहे लड़ाने का काम
एनडीए सरकार कि खामियों को गिनवाते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिस तरह से जनता भ्रष्टाचार ,महंगाई और बेरोजगारी से लड़ लड़ कर थक चुकी है इसलिए जनता ने वर्तमान सरकार को आईना दिखाना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार में लोग डर डर के जी रहे है। इंडिया केवल धर्म के नाम पर राजनीति करती है और हिंदू-मुस्लिम को लड़ाने का काम करती है।
सीएम पर कसा तंज
बता दें कि जगदानंद सिंह ने जदयू पर हमला करते हुए कहा कि जदयू अब राजनीतिक दल नहीं रह गई। वह केवल राज्य का एक छोटा सा भाग बन कर रह गई है जो अन्य दलों के नेताओं को बागी बना कर खुद में शामिल कर लेती है। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नालंदा दौरे को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार केवल सपने देख रहे है। वह कभी राष्ट्रपति, कभी उपराष्ट्रपति तो कभी राज्यसभा सदस्य बनना चाह रहे है इसलिए नालंदा में घूम रहे है। उन्हें बिहार कि जनता से कोई मतलब ही नहीं है। वह केवल जनता के मुद्दों से अपना पल्ला झाड़ रहे है। साथ ही उन्होंने कहा नीतीश कुमार के लिए सभी जगह से दरवाजे बंद हो चुके है तो अब वह कहीं नहीं जा सकते।