2024 लोकासभा चुनाव को लेकर सभी राजनितिक दल अपने अपने अस्तर से करने में लगी है। पीएम मोदी को शिकस्त देने के लिए देशभर में विपक्षी एकता बन रही है। 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में विपक्षी एकता की दूसरी बैठक होने जा रही है तो वहीं विपक्षी एकता के कुनबे को बढ़ते देख एनडीए भी अपना कुनबा बढ़ाने में लगा हुआ है। 18 जुलाई को पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन की बैठक दिल्ली में होने वाली है। जिसको लेकर आरजेडी ने पलटवार किया है। आरजेडी विधायक और पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह ने कहा कि देश में शेर और सियार कौन है बैठक से ही पता चल रहा है। विपक्षी एकता के बढ़ते प्रभाव को लेकर 9 सालों में पहली बार पीएम मोदी को एहसास हुआ है कि उनका कुनबा कमजोर पड़ गया है। इसलिए अब वह पहली बार एनडीए गठबंधन की बैठक करने जा रहे हैं।