पटना : राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने बिहार उपचुनाव पर बड़ा दावा कर दिया है। उन्होंने कहा कि मैं कल रामगढ़ गया और उन स्थानों पर भी गया था, जहां उप चुनाव होने हैं। हर जगह एनडीए की बल्ले बल्ले है और हम लोग चारों सीट जीत रहे हैं। उन्होंने कहा कि बहुमत से हम लोग जीतेंगे इसमें कोई शंका नहीं है।
वहीं उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वो जो दावा कर रहे हैं करें। लेकिन राजद की हालत इतनी खराब है कि लालू जी को प्रचार के लिए घुमाया जा रहा है। अब इसी से अर्थ लगाइए कि लालू जी बीमार हैं, लालू जी की तबीयत काफी खराब है फिर भी उनको चुनाव प्रचार में ले जाया जा रहा है। उनको चुनाव प्रचार में ले जाना राष्ट्रीय जनता दल की परेशानी का पता चलता है।
लालू की सभा में किन्नरों का हंगामा, स्टेज के सामने फाड़ लिए खुद के कपड़े
तेजस्वी यादव के बयान पर कि नीतीश कुमार मुंह में गांधी रखते हैं और दिल में गोडसे को रखते हैं, कर जवाब में उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा कि किसी से सर्टिफिकेट लेने की नीतीश कुमार को कोई जरूरत नहीं है। उनके ऊपर इस तरह का आरोप लगाना दिवालियापन है। वहीं लालू प्रसाद यादव के इस बयान पर कि नरेंद्र मोदी को उखाड़ फेंकेंगे। उन्होंने कहा कि वह क्या उखाड़ फेंकेंगे। जितना वह बोलेंगे उखाड़ फेंकेंगे, उतना NDA मजबूत होगा।
लागल लागल झुलनिया में धक्का बलम कलकत्ता घुमा द…लालू यादव ने गीत से PM मोदी पर साधा निशाना
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के उस बयान पर जिसमें उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री विधायक को बकरी की तरह खरीदते हैं, उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि छोड़िए अभी चुनाव का मामला है। अभी तो चुनाव हुए भी नहीं और अभी से विधायक को खरीदने की बात कहां से आ गई।