प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सत्ता में आए हुए पूरे 8 साल पूर्ण हो चुके है। जिसे भाजपा अमृत महोत्सव के रूप में मना रही है। वही बिहार की प्रमुख विपक्षी पार्टी राजद (RJD), मोदी सरकार का कच्चा चिट्ठा खोलने में लगा हुआ है। इसी बीच सोमवार की सुबह पटना के 2 वीरचंद पटेल पथ स्थित राजद कार्यालय के बाहर देश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर एक पोस्टर लगाया गया है। वहीं इस पोस्टर के जरिए राजद ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनके 8 सालों के कार्यकाल पर अनेक सवाल खड़े कर दिए है।
पोस्टर वार शुरू
बता दें की राजद के तरफ से भाजपा पर पोस्टर के जरिए गहरा वार किया है। वहीं इस पोस्टरों में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से पीएम नरेंद्र मोदी को आग लगे हुए पेट्रोल पंप के नोजल पर बैठा हुआ दिखाया गया है। साथ ही गृह मंत्री अमित शाह की बड़ी तस्वीर को साइड में लगाया गया है। जिसके साथ लिखा है मुझे कसम है इस मिट्टी की मैं देश को कभी बिकने नहीं दूंगा।
पूंजीपति के हाथ में देश की बागडोर
वहीं भारत में निजीकरण का शिकार हुई चीजों की लिस्ट दिखाई गई है। जिसमें पहले नंबर पर बीएसएनल को बिका हुआ बताया गया। दूसरे नंबर पर रेलवे को बिका हुआ बताया गया। तीसरे नंबर पर लाल किला बिका हुआ बताया गया। चौथे नंबर पर एयरपोर्ट बिका हुआ बताया गया। साथ ही पांचवें नंबर पर हवाई जहाज बिक जाने की बात कही गई। उसके बाद छठे नंबर पर ओएनजीसी और एलआईसी के बिक जाने की बात कही गई है। इन सभी बातों का जिक्र पोस्टर में कर के यह समझाने की कोशिश की गई है कि किस तरह मौजूदा सरकार यानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार देश को निचली स्तर पर धकेलते जा रही है। वह अब देश को नहीं चला रहे बल्कि पूंजीपति लोग अब देश को चला रहे हैं। साथ ही इस पोस्टर में दिखाया गया है कि 10% पूजी पतियों के हाथ में पूरे देश की आर्थिक व्यवस्था की बागडोर है और वही देश को चला रहे है। जबकि दूसरी तरफ 90 परसेंट भारतीयों के हाथ में पूरे देश की मात्र 10% पूंजी है। जिस कारण वह गरीब होते जा रहे है।