उत्तर प्रदेश के झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 10 बच्चों की जलकर मौत मामले में राजद नेत्री रोहिणी आचार्य ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट लिखकर भाजपा को बेशर्म जमावड़ा पलटन बताया है। उन्होंने लिखा है कि देश की लगा कर लंका, ‘बेशर्म जमावड़ा पलटन (बीजेपी/BJP)’द्वारा कहा जा रहा : “पूरी दुनिया में बज रहा मोदी जी का डंका”।
महाराष्ट्र चुनाव से पहले BJP नेता विनोद तावड़े ने बांटा कैश… मुंबई के होटल में घिरे
दर्जनों नवजात शिशु झाँसी के सरकारी अस्पताल में लगी आग में झुलस कर-जल कर दम तोड़ देते हैं। मगर प्रदेश के असंवेदनशील मुख्यमंत्री चुनावी रोड-शो व चुनावी सभाओं में लगे व व्यस्त रहे। देश की राजधानी दिल्ली के साथ-साथ देश के दर्जनों शहर प्रदूषण की वजह से गैस-चैम्बर में तब्दील हो चुके हैं। करोड़ों की आबादी जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर है। मगर देश के पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन मंत्री बेफिक्र हो अपने आकाओं के ट्वीट्स रिट्वीट्स करने और सोशल मीडिया पर चुनावी प्रचार के पोस्टर्स पोस्ट करने में मशगूल हैं।
मणिपुर पिछले डेढ़ वर्षों से जल रहा है। वर्त्तमान में वहां परिस्थितियां बद से बदतर हो चुकी हैं, मगर वहां जाना तो दूर, विदेश भ्रमण का हद से ज्यादा शौक रखने वाले देश के प्रधानमंत्री के पास मणिपुर के हालात को सामान्य करने के लिए निर्णायक बैठक व् यथोचित कार्रवाई करने का, निर्देश देने तक का समय नहीं है। विरोधाभास की पराकाष्ठा तो देखिए, अपने देश के एक अहम राज्य की अनदेखी कर, उसे जलने-बर्बाद होने को छोड़ कर प्रधानमंत्री विदेशी मंचों पर विश्व-शांति की अपील करते देखे जाते हैं।
ये भाजपा के उस गवर्नेंस के चंद उदहारण हैं, जिसमें पिछले साढ़े दस सालों से देशहित-जनहित को हाशिए पर धकेल दिया जा चुका है। देश की जनता को मरने-जलने, हिंसा की भेंट चढ़ने को छोड़ दिया गया है और देश की तमाम व्यवस्थाएं बेपटरी की जा चुकीं हैं।