राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने बिना नाम लिए राजनीतिक रणनीतिकार और जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर पर सोशल मीडिया के सहारे जमकर हमला किया है। उन्होंने प्रशांत किशोर को न सिर्फ दलाल और ठेकेदार कहा बल्कि भारतीय जनता पार्टी को भी बहुत कुछ कहा। भारतीय जनता पार्टी को रोहिणी ने ‘आका’ शब्द से संबोधित किया है। हालांकि उन्होंने अपने पोस्ट में कहीं भी प्रशांत किशोर का नाम नहीं लिया है, लेकिन जिन शब्दों का इस्तेमाल किया है इशारा प्रशांत किशोर की तरफ ही है।
क्या कहा रोहिणी आचार्य ने
रोहिणी आचार्य ने प्रशांत किशोर पर तंज कसते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है कि- ‘पहले ब्रोकरी ( दलाली ), फिर चुनाव – प्रचार की ठेकेदारी .. अब ‘आकाओं’ की शह पर बिहार की 243 विधानसभा – सीटों पर दावेदारी.. ! ज्यादा अहमियत देने व् समझने की दरकार नहीं है , दो सवाल ही काफी हैं , समझने के लिए ‘ठेकेदार’ की कारस्तानी – कारगुजारी :
मुकेश सहनी ने BJP में शामिल होने की खबरों पर लगाया फुल स्टॉप, जानें क्या कहा
1. अपनी मंडली के लोगों से ‘ठेकेदार’ का है कहना ” पैसों की परवाह नहीं करना ” .. न कोई जनाधार , ना ही समर्थक – कार्यकर्त्ता जुटा रहे चंदा , फिर किसकी है फंडिंग.. कहाँ से आ रहा है पैसा ?? ‘ चंदा चोरों का है पैसा , जिसके बूते ‘ठेकेदार ‘ खड़ा कर रहा है तमाशा …
2. गोदी मीडिया में दी जा रही ‘ठेकेदार’ को तरजीह , बनाया जा रहा इसके बड़बोलेपन को डिबेट / बहस का मुद्दा .. किसके इशारे पर मिल रहा मीडिया – माइलेज ? .. आकाओं के कहने पर मीडिया के द्वारा ‘चूहे” को बताना ‘डायनासोर’ ही है सबसे बड़ा इशारा ..
दरअसल, जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने राजद पर हमला करते हुए कहा था कि ‘राजद को पत्र निकालकर अपने लोगों को रोकना पड़ रहा है। पत्र में कहा जा रहा है कि लालू जी के विचारों का सम्मान करते हैं तो पार्टी छोड़ कर नहीं जाइए। इसका मतलब क्या हुआ अब राजद के नेता तेजस्वी के नाम पर रुकने नहीं वाले हैं। पत्र निकालकर राजद वाले अपने नेता को रोक रहें है। राजद 2025 में कोई फैक्टर ही नहीं हैं। इसलिए 2025 विधानसभा चुनाव मुख्य रूप से जन सुराज और NDA के बीच होने वाला है।’