राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने फिर से एक बार सीएम नीतीश कुमार पर तंज़ कसते हुए आज अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ट्वीट किया है। रोहिणी ने लिखा है, “जिसकी खुद की गाड़ी हमेशा जुगाड़ के दम पर चलती है…, रेस में अक्सरहाँ जिसके टायर पंक्चर हो जाते हैं…, पहला पायदान जिसके नसीब में नहीं…, तीसरे पायदान पर खड़े रहना जिसकी मजबूरी है, उस ‘रेस के अगुआ’ को ” एक सीट भी नहीं मिलेगा। ये कहते देख जोरदार हंसी आती है .. ।” बता दें कि इससे एक दिन पहले ही नीतीश कुमार ने विधानसभा सत्र के दौरान विपक्ष से कहा था कि आप इसी तरह मुर्दाबाद करते रहिये और हम जिन्दाबाद आप सबो का करते रहेंगे। आप जितना मुर्दाबाद करियेगा ,उतना ही ख़त्म होते जाईयेगा। अगले चुनाव में आपकी संख्या इस सदन में बहुत ही कम हो जायेगी, आपको एक सीट भी नहीं मिलेगा…, इसी तरह हंगामा करते रहिये और आने वाले दो सालों में आप अपन अपने क्षेत्र में ही हंगामा करते दिखाई दीजियेगा।
रोहिणी आचार्य ने नीतीश को चुनौती देते हुए एक ट्वीट और किया और लिखा, “अरे जनाब .. दम है तो अकेले अपने दम पर अपनी किस्मत आजमा कर देख लो .. कौन कितने पानी में है ! और इसके साथ – साथ अपनी असली औकात का पता भी चल ही जाएगा…।” जाहिर है कि रोहिणी द्वारा एक्स पर उक्त जवाब नीतीश के कल की टिपण्णी का ही नताएज़ (परिणाम) दिखाई पड़ता है।