पूर्व विधान पार्षद एवं भाजपा के वरीय नेता प्रो. रणवीर नंदन ने कहा कि कांग्रेस से राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के ओडिशा एवं रांची स्थित ठिकानों और डिस्टलरी समूह से जुड़ी संस्थाओं से 300 करोड़ से अधिक रुपए बरामद हुए हैं। यह किसी एजेंसी द्वारा एक सर्च ऑपरेशन में जब्त किया गया, सबसे बड़ा कालाधन है। प्रो. नंदन ने कहा कि यह पैसा कांग्रेस का है। पार्टी लोकसभा चुनाव के पहले कालाधन को जमा करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि बरामद रुपए का उपयोग छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को भी प्रभावित करने के लिए करना चाहती थी, जो नहीं हो सका।
चुप्पी साधे हुए हैं गठबंधन के सभी दल
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना ठीक है कि देश का हर नागरिक ऐसे भ्रष्टाचार रूपी राशियों का हिसाब लगाएंगे और कांग्रेस को जवाब देना पड़ेगा। आश्चर्य का विषय है कि जो ‘इंडिया’ गठबंधन, नरेंद्र मोदी की सरकार पर आरोप लगा रहा था, आज धीरज साहू के यहां बरामद अवैध रुपयों के बारे में बोलने से कतरा रहा है। बिहार में ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल जितने भी दल हैं, वह भी चुप्पी साधे हैं। लगता है गठबंधन में शामिल दलों को ऐसे काला धन में सहभागिता है। प्रो. नंदन ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि केंद्रीय सुरक्षा एवं सतर्कता एजेंसियों को सख्त आदेश दें, ताकि लोकसभा चुनाव को प्रभावित करने के लिए राज्यों में डंप कालाधन को तुरंत जब्त किया जाए। देश विरोधियों के रैकेट को ध्वस्त किया जाए।